उमेशचंद्र टुडू (संवाददाता नीमडीह)
नीमडीह। नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लाकड़ी गाँव में शिव मंदिर के समीप मुखिया फंड से बने सोलर जल मीनार पिछले तीन साल से खराब पड़ा हुआ है। टंकी का पाईप भी पुरी तरह टुटी हुई है। सोलर के चारों और कोई प्रकार के पौधे,लत व झाड़ी से पुरी तरह ढँक चुका है जल मीनार।ग्रामीणों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस खराब पड़े जल मीनार को मरम्मत करने को कोई दिलचस्प नहीं दिखा रहे हैं।जिसके कारण ग्रामीणों को दुषित पानी पीने को मजबूर है।वहीं ग्रामीण अनिल कुमार टुडू का कहना है लाकड़ी गाँव में लोगों को पीने को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिये मुखिया ने जलमीनार तो गाड़ दिया।परन्तु ग्रामीणों को तीन साल से शुद्ध पेयजल सोलर जलमीनार से नसीब होगा ,तीन साल से आश लगाये बैठे हैं।उन्होंने खराब पड़े डीप बोरिंग को जल्द से जल्द मरम्मत करने की माँग की है।