32.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़जॉब

पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने बीएसआईएल गेट पर चिपकाया नोटिस,बाहरी वाहनों को कंपनी में घुसने से रोका

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। सरायकेला – खरसावां जिले के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन द्वारा पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति, छोटालाखा के मांगों को लगातार अवहेलना और अनदेखी से नाराज समिति ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट पर नोटिस चिपका दिया। इसमें लिखा है कि बगैर सूचना के किसी बाहरी ठेकेदार या एजेंसी के द्वारा जबरदस्ती श्रमिक एवं मशीनरी चीज कंपनी गेट में प्रवेश कराई जाती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। शुक्रवार को समिति एवं ग्रामीणों ने कंपनी गेट पर पहरेदारी की और बाहर से आए जेसीबी, लोडर, हाईवा एवं अन्य मशीनरी को कंपनी गेट के अंदर घुसने से रोक दिया। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटालाखा के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन प्राथमिकता के तौर स्थानीय ग्रामीणों के बजाए बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है। जबकि पांच गांव के लोग कंपनी स्थापित करने के लिए अपनी जमीन तक दे दी थी। कंपनी प्रबंधन ताना शाही रवैया अपना रही है। जब तक कंपनी प्रबंध समिति के मांगो पर सहमति की मुहर नहीं लगती है तबतक समिति और ग्रामीण बाहरी मशीनरी को कंपनी में घुसने नहीं देगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक गुरुचरण किस्कू, अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक,झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्दी,बुद्धेश्वर बेसरा, लखिकांत महतो,ठाकुरदास महतो,अरुण टुडू, गिरिधारी महतो,सुबोध सिंह सरदार,गुरुचरण मांझी,शंभू प्रमाणिक,भूकुल हेंब्रम, सनत कुमार महतो आदि शामिल थे।

Related posts

विधायक ने शहीद रघुनाथ महतो के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया श्रद्धा सुमन अर्पित

गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

कुकङु व ईचागढ़ क्षेत्र मे आया 8 हाथीयो का झुंड, लोगो में दहशत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक