26.8 C
New Delhi
April 19, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ जॉब

पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने बीएसआईएल गेट पर चिपकाया नोटिस,बाहरी वाहनों को कंपनी में घुसने से रोका

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। सरायकेला – खरसावां जिले के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी प्रबंधन द्वारा पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति, छोटालाखा के मांगों को लगातार अवहेलना और अनदेखी से नाराज समिति ने बिहार स्पंज आयरन कंपनी गेट पर नोटिस चिपका दिया। इसमें लिखा है कि बगैर सूचना के किसी बाहरी ठेकेदार या एजेंसी के द्वारा जबरदस्ती श्रमिक एवं मशीनरी चीज कंपनी गेट में प्रवेश कराई जाती है तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। शुक्रवार को समिति एवं ग्रामीणों ने कंपनी गेट पर पहरेदारी की और बाहर से आए जेसीबी, लोडर, हाईवा एवं अन्य मशीनरी को कंपनी गेट के अंदर घुसने से रोक दिया। पंचग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति छोटालाखा के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कि कंपनी प्रबंधन प्राथमिकता के तौर स्थानीय ग्रामीणों के बजाए बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है। जबकि पांच गांव के लोग कंपनी स्थापित करने के लिए अपनी जमीन तक दे दी थी। कंपनी प्रबंधन ताना शाही रवैया अपना रही है। जब तक कंपनी प्रबंध समिति के मांगो पर सहमति की मुहर नहीं लगती है तबतक समिति और ग्रामीण बाहरी मशीनरी को कंपनी में घुसने नहीं देगी। इस मौके पर समिति के संरक्षक गुरुचरण किस्कू, अध्यक्ष जगन्नाथ मांझी, सचिव आशुतोष बेसरा, जिला पार्षद ओम प्रकाश लायक,झामुमो जिला सचिव बुद्धेश्वर मार्दी,बुद्धेश्वर बेसरा, लखिकांत महतो,ठाकुरदास महतो,अरुण टुडू, गिरिधारी महतो,सुबोध सिंह सरदार,गुरुचरण मांझी,शंभू प्रमाणिक,भूकुल हेंब्रम, सनत कुमार महतो आदि शामिल थे।

Related posts

हल्दिया गाँव के टोला ढीपासाई में दो वर्ष से सोलर जलमीनार ठप, पेयजल संकट

चौका पुलिस ने अवैध स्क्रैप लोहा कारोबारी पर कसा शिकंजा,भेजा जेल

आजाद ख़बर

अवैध महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक