26.8 C
New Delhi
April 27, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

सड़क दुर्घटना पर ब्रेक लगाने के लिए विमुवा ने सौंपा ज्ञापन

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल) 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने की मांग को लेकर विस्थापित मुक्ति वाहिनी का एक प्रतिनिधिमंडल विमूवा नेता नारायण गोप के नेतृत्व में चांडिल एसडीओ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पश्चात चांडिल डैम स्थित नौका विहार स्थल में आयोजित प्रेस वार्ता में नारायण गोप ने कहा की चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर विमुआ काफी चिंतित है। सड़क दुर्घटना में लोगों की जानमाल की नुकसान हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग किया सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने एनएच 32, एनएच 33, चौका कांड्रा सड़क मार्ग,चौका इचागढ़ सड़क मार्ग, चांडिल नीमडीह सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार को लेकर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने की मांग की। नारायण गोप ने कहा कि दोपहिया वाहन के साथ साथ बस, ट्रेलर ,ट्रक, हाईवा के तेज रफ्तार गति पर नियंत्रण को लेकर वाहन चेकिंग चलाए। कहा की बड़ी वाहनों के तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाये बढ़ रही है। उन्होंने घुमावदार सड़क एवम रिहायसी इलाकों में बड़ी वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने की भी मांग की। विमुवा ने कहा की जिस सड़क पर निर्माण कार्य हो रहा है वहां पर सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के लिए रेडियम बोर्ड लगाया जाए। इसके अलावा विमुवा ने डेंजर जोन को चिन्हित कर सड़क दुर्घटना रोकने का उपाय करने की मांग की। साथ ही हाइवे पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की। इस मौके पर श्यामल मार्डी नारायण गोप वासुदेव आदित्य देव, किरण वीर,सनातन मार्डी,परितोष महतो आदि शामिल थे।

Related posts

पांच दिवसीय महायज्ञ मैं श्री श्री हरिनाम संकीर्तन के महाआरती में पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार

ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत सरायकेला उपायुक्त ने चांडिल के चयनित विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आजाद ख़बर

चांडिल बाजार समिति के अध्यक्ष सह झामुमो केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा के प्रयास से जल्द मिलेगी चांडिल वासियों को नाली के गंदे पानी से राहत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक