28.1 C
New Delhi
September 19, 2025
OpinionPoliticsक्षेत्रीय न्यूज़राजनीतिराज्य

मतदाताओं की मौज जमके खिलाई जा रही भोज

सार्थक कुमार(ब्योरो चीफ)

मधेपुरा इस बार मतदाताओं की मौज हैं उन्‍हें जमके खिलाई जा रही भोज। लोग परेशान हैं वे किधर जाये सब तरफ एक से बढ़कर एक दावत खिलाया जा रहा हैं। बिहार में पंचायत चुनाव का बिगुल बच चुका है ऐसे में जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के मतदाताओं को तरह-तरह के प्रलोभन देने की जुगत में लग गये हैं। यह प्रलोभन मतदाताओं को रिझाने के लिए किया जा रहे हैं । ऐसे में चुनाव आयोग मामलें का कितना संज्ञान लेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा । वही कहीं मिठाई बाँटकर मन मीठा करने की कोशिश की जा रही हैं तो कहीं जूस पीला के मतदाताओं में जोश डाला जा र‍हा हैं।  जो भी हो लेकिन एक बात पंचायत चुनाव में तो साफ दिख रहा है जनता मौज में हैं। क्‍योंकि वे जानते है ये मौका उन्‍हें पांच साल के बाद मिलेगा। विदित हो की राज्य में पंचायत चुनाव हो रहे हैं जिसमे मुखिया, समिति, जिला परिषद,वार्ड सदस्य और सरपंंच पद के लिए चुनाव का होना है।

Related posts

पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का निरीक्षण किया

आजाद ख़बर

अमित शाह आज हरियाणा के सूरजकुंड में राज्य के गृह मंत्रियों और उपराज्यपालों के दो दिवसीय चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे

Zamir Azad

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक