30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
Sports अभी-अभी अभी-अभी खेल देश मनोरंजन

पाकिस्‍तान के खिलाफ मजबूत इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Live The Game Ind vs Pakistan

 सार्थक कुमार (मधेपुरा) 

टी-20 विश्‍व कप में आज भारत पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने शुरूआती मैच में जीत के इरादे से उतरेगी । विश्‍व कप का आयोजन इस बार कोरोना महामारी के कारण दुबई में हो रहा है वरना यह भारत में खेला जाना था । दोनों टीमों के खिलाड़यों को इस मैच में अपना बेहतरीन देना होगा । दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेल रहें है जिनसे अपने-अपने देशों के क्रिेकेटप्रेमियों को आज काफी उम्‍मीद है ।  भारत-पाक मैच का प्रभाव दोनों देशो के घरेलू रिश्‍तों को सुधारने के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है । विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया आज विश्‍व कप में पहला मुकाबला खेलेगी ।  जिसमें स‍बकी नजरें आज विराट कोहली के साथ-साथ अनुभवी रोहित शर्मा पर होगीं । टीम में प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्‍तान के ओपनर बाबर आजम और मोम्‍हमद रीजवान को जल्‍दी पवेलियन भेजना पड़ेगा क्‍योंकि पाकिस्‍तान के ये दोनों बैट्समैन काफी अच्‍छें फार्म में है । वहीं स्‍पीन बांलिग का दारोमदार अनुभवी बांलर रविचंद्रन अश्विन और जडेजा पर होगा ।  अश्विन ने हाल में हुए विश्‍व कप के वार्म-अप मैचों में काफी किफायती बांलिग की थी । वहीं टीम में नये स्पिनर वरून चकवर्ती को इस मैच मौका दिया जाएगा या नहीं इसके लिए तो मैच का इंतजार करना पड़ेगा । मैच का लाइव प्रशारन शाम 7 बजे से स्‍टार स्‍पोटर्स पर किया जाएगा।

Related posts

इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल 2021 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने मुम्बई इंडियन्स को दो विकेट से हराया

केरल में कोविड के मामलों में तेज वृद्धि के बाद कल से रात का कर्फ्यू लगाया जाएगा

This couple Quit Their Jobs To Travel The World In A Customized Bus

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक