28.1 C
New Delhi
October 13, 2024
Sports अभी-अभी अभी-अभी खेल देश मनोरंजन

पाकिस्‍तान के खिलाफ मजबूत इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Live The Game Ind vs Pakistan

 सार्थक कुमार (मधेपुरा) 

टी-20 विश्‍व कप में आज भारत पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने शुरूआती मैच में जीत के इरादे से उतरेगी । विश्‍व कप का आयोजन इस बार कोरोना महामारी के कारण दुबई में हो रहा है वरना यह भारत में खेला जाना था । दोनों टीमों के खिलाड़यों को इस मैच में अपना बेहतरीन देना होगा । दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेल रहें है जिनसे अपने-अपने देशों के क्रिेकेटप्रेमियों को आज काफी उम्‍मीद है ।  भारत-पाक मैच का प्रभाव दोनों देशो के घरेलू रिश्‍तों को सुधारने के लिए भी काफी महत्‍वपूर्ण हो जाता है । विराट कोहली के नेतृत्‍व में टीम इंडिया आज विश्‍व कप में पहला मुकाबला खेलेगी ।  जिसमें स‍बकी नजरें आज विराट कोहली के साथ-साथ अनुभवी रोहित शर्मा पर होगीं । टीम में प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पाकिस्‍तान के ओपनर बाबर आजम और मोम्‍हमद रीजवान को जल्‍दी पवेलियन भेजना पड़ेगा क्‍योंकि पाकिस्‍तान के ये दोनों बैट्समैन काफी अच्‍छें फार्म में है । वहीं स्‍पीन बांलिग का दारोमदार अनुभवी बांलर रविचंद्रन अश्विन और जडेजा पर होगा ।  अश्विन ने हाल में हुए विश्‍व कप के वार्म-अप मैचों में काफी किफायती बांलिग की थी । वहीं टीम में नये स्पिनर वरून चकवर्ती को इस मैच मौका दिया जाएगा या नहीं इसके लिए तो मैच का इंतजार करना पड़ेगा । मैच का लाइव प्रशारन शाम 7 बजे से स्‍टार स्‍पोटर्स पर किया जाएगा।

Related posts

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की शुरुआत की घोषणा

आजाद ख़बर

इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में साइड पुशअप जम्प के लिए अपना नाम रजिस्टर कर विश्व में पहला रिकॉर्ड बनाने वाले जुगसलाई निवासी मिस्टर बलदीप सिंह

आजाद ख़बर

How to Travel Europe by Bus for Under $600

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक