समाचार डेस्क दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमीनी स्तर पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था के लिए उच्चस्तरीय पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन का आह्वान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में गठित इस मिशन से देशभर में पुलिस बल को लाभ होगा और बल की क्षमता विकसित होगी। कल लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी घटनाओं की समुचित जांच और विश्लेषण पर जोर दिया। श्री मोदी दो दिन के सम्मेलन के सभी सत्रों में शामिल हुए।
It was insightful to hear the inputs of police officers from various states on contemporary security challenges. This made the conference a participative one.
Various groups were formed consisting of DGsP to hold discussions on security related subjects. pic.twitter.com/lcqfM4uj0T
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2021
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 62 पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस संगठनों के महानिदेशकों ने बैठक में भाग लिया। खुफिया ब्यूरो मुख्यालयो के चार सौ से अधिक अधिकारी भी विचार विमर्श में शामिल हुए। साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद और वाम उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने, मादक पदार्थों की तस्करी के नए तरीकों, जेल सुधार और अन्य मुद्दों पर भी व्यापक विचार विमर्श हुआ।
source newsonair