24.1 C
New Delhi
September 14, 2024
अभी-अभी देश

जमीनी स्‍तर पर प्रभावी पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए उच्‍चस्‍तरीय पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन का आह्वान

समाचार डेस्क दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जमीनी स्‍तर पर प्रभावी पुलिस व्‍यवस्‍था के लिए उच्‍चस्‍तरीय पुलिस प्रौद्योगिकी मिशन का आह्वान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में गठित इस मिशन से देशभर में पुलिस बल को लाभ होगा और बल की क्षमता विकसित होगी। कल लखनऊ में 56वें पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने सभी घटनाओं की समुचित जांच और विश्‍लेषण पर जोर दिया। श्री मोदी दो दिन के सम्‍मेलन के सभी सत्रों में शामिल हुए।

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के 62 पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक तथा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल और पुलिस संगठनों के महानिदेशकों ने बैठक में भाग लिया। खुफिया ब्‍यूरो मुख्‍यालयो के चार सौ से अधिक अधिकारी भी विचार विमर्श में शामिल हुए। साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद और वाम उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने, मादक पदार्थों की तस्करी के नए तरीकों, जेल सुधार और अन्य मुद्दों पर भी व्यापक विचार विमर्श हुआ।

source newsonair

Related posts

पानी की समस्या से जूझ रहे टोलावासी: झारखंड

आजाद ख़बर

अब तक 9 करोड़ अस्सी लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

राजद और कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन को आज एक और झटका

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक