16.1 C
New Delhi
March 21, 2023
देश स्‍वास्‍थ्‍य

स्वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया का टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान

समाचार डेस्क दिल्ली

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने पूर्ण टीकाकरण के लिए टीकाकरण अभियान को तेज करने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने आज मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी के साथ कोविड टीकाकरण में प्रगति के लिए हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीकाकरण कम हुआ है। इस बात को दोहराते हुए कि कोविड महामारी से निपटने में टीकाकरण सबसे शक्तिशाली हथियार है।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से टीकाकरण को गति देने के लिए धार्मिक नेताओं, गैर सरकारी संगठनों सहित सभी हितधारकों को शामिल करने को कहा। उन्‍होंने लोगों में टीका लगवाने को लेकर झिझक, गलत जानकारी और अंधविश्वास को दूर करने पर जोर दिया।

 

डॉक्‍टर मांडविया ने सभी राज्य सरकारों के अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन पात्र परिवारों के घरों का दौरा कर उन्हें पूर्ण टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्‍होंने सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर घर दस्तक’ अभियान के लिए ‘प्रचार टोली की तैनाती करने को भी कहा।

 

Related posts

मध्य प्रदेश में यात्री बसों का आवागमन आज से शुरू

आजाद ख़बर

गाँव का सोलर से संचालित जलमीनार डेढ़ वर्ष से खराब 150 परिवार मात्र एक चापाकल पर आश्रित

आजाद ख़बर

नयी शिक्षा नीति छात्रों को सम्पूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके चरित्र को संवारने पर केन्द्रित है: केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक