
समाचार डेस्क दिल्ली
पुरुषों के जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में कल रात भुवनेश्वर में एक सेमीफाइनल मैच में जर्मनी ने भारत को चार-दो से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को शूटआउट में हरा दिया। दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई भी गोल नहीं कर पाई थीं। रविवार को फाइनल मुकाबले में जर्मनी और अर्जेंटीना आमने सामने होंगे। कांस्य पदक के लिए भारत का मुकाबला फ्रांस से होगा।
https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1466792599985876992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1466792599985876992%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Fsports%2Fhockey%2Ftop-stories%2Ffih-mens-junior-hockey-world-cup-2021-india-vs-germany-live-score-updates%2Fliveblog%2F88075602.cms