28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
देश

तीस साल से अधिक समय तक बन्द रहे खाद कारखाना को फिर से शुरू किया जा रहा

राज्य ब्यूरो (उत्तर प्रदेश)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी सात दिसम्बर को गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स सहित नौ हजार छः सौ करोड़ रूपये से
अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे। तीस साल से अधिक समय तक बन्द रहे खाद कारखाना को फिर से शुरू किया जा रहा है और इसके निर्माण पर आठ हजार छ: सौ करोड़ रूपये की अनुमानित लागत आयी है। इस संयंत्र की आधारशिला प्रधानमंत्री ने वर्ष दो हजार सोलह में रखी थी। खाद कारखाना शुरू हो जाने से पूर्वांचल क्षेत्र और आसपास के इलाकों में किसानों की यूरिया उर्वरक की मांग की पूर्ति करने में बड़ी मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नव-निर्मित एम्स का भी उद्घाटन करेंगे। इसका निर्माण एक हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से किया गया
है। मोदी ने इसकी आधारशिला भी वर्ष दो हजार सोलह में रखी थी। एम्स गोरखपुर में सात सौ पचास बेड का अस्पताल, मेडिकल
में कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन, कर्मचारी आवास और विद्यार्थियों के लिये छात्रावास बनाये गये हैं। प्रधानमंत्री क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र के नये भवन का भी उद्घाटन करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया भवन संचारी और गैर संचारी रोगों के क्षेत्र में अनुसंधान के साथ-साथ क्षमता निर्माण में सहायक होगा और क्षेत्र के अन्य चिकित्सा संस्थानों को मदद करेगा।

Related posts

ऐसे और भी हो सकते हैं जनता कर्फ्यू: योगी

Azad Khabar

मुम्बई वॉकहार्ट अस्पताल:26 नर्सों और तीन डॉक्टरों COVID-19 पॉजिटिव

आजाद ख़बर

दिग्विजय सिंह बेंगलुरु में एहतियातन हिरासत में लिए गए

Azad Khabar

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक