21.1 C
New Delhi
March 29, 2023
देश राजनीति

योगी आदित्‍यनाथ ने उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली

योगी आदित्यनाथ ने कल लखनऊ में एक भव्य समारोह में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। इनके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने 50 अन्य मंत्रियों को भी शपथ दिलाई। इनमें 16 कैबिनेट मंत्री, स्वतंत्र प्रभार के साथ 14 राज्य मंत्री और 20 राज्य मंत्री हैं।

शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में, बड़ी संख्या में एकत्र लोगों के बीच, संपन्न हुआ।
समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तथा भारतीय जनता पार्टी के अनेक शीर्ष नेता और भाजपा शासित अन्य राज्यों के मुख्य मंत्री भी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। एक ट्वीट में  मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्ष में राज्य की विकास यात्रा ने अनेक महत्वपूर्ण पड़ाव तय किये हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य, लोगों की आकांक्षायें पूरी करते हुए प्रगति और विकास का नया अध्याय लिखेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के लोक भवन में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

Related posts

20 मार्च का दिन हमारी बच्चियों और महिलाओं के नाम : निर्भया की मां

आजाद ख़बर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद से पारित तीन कृषि विधेयकों को कल मंजूरी दे दी

आजाद ख़बर

शाम पांच बजे तक 51.91 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक