तनबीर आलम (संवादाता मझगांव): मझगांव प्रखंड कार्यालय परिषर के मझगांव पंचायत मंडप सभागार में गुरुवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय के सुपरवाइजर सरस्वती माझी की अध्यक्षता में मझगांव प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका और साहियाओं का एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय टोट समर कार्यक्रम सह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी सेविका और साहियाओं को सुपरवाइजर सरस्वती माझी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। आंगनबाड़ी क्षेत्र के कुपोषित बच्चों का व्यापकता दर क्या है, महिलाओं में एनीमिया व 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में कुपोषण से संबंधित जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं में गंभीर एनीमिया की पहचान करने, हीमोग्लोबिन का स्तर समेत कुपोषण की पहचान के लिए क्या करना चाहिए। आदि विषयों पर आंगनबाड़ी सेविका और सहियाओं से प्रश्न पत्र देकर जानकारी ली गई।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”