29.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

छोटू रजक हत्या कांड का खुलासा प्रेमिका सहित चार गए जेल


 (जगन्नाथ चटर्जी)

चांडिल। सडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर मर्डर कांड का खुलासा किया। चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली के रेहाना और मध्य प्रदेश के छोटू रजक का दोस्ती इंस्टाग्राम में हुई जो देखते ही देखते प्यार में बदल गया। रेहाना और छोटू का करीब एक वर्ष से इंस्टाग्राम में दोस्ती था। छोटू रजक दिल्ली में गार्ड का काम करता था। छोटू और रेहाना करीब 25 दिन दिल्ली में प्रेमी प्रेमिका के रूप में एक साथ रुका था। प्रेमिका रेहाना के बुलाने पर प्रेमी छोटू बीच-बीच में जमशेदपुर मिलने आया करता था। रेहाना शादीशुदा थी। रेहाना के पति शेख लाल उर्फ एस के लाल को रेहाना और छोटू का अवैध संबंध पता चला। शेख लाल ने जवाब देकर रेहाना को अपना प्रेमी छोटू रजक को जमशेदपुर बुलवाया एवं सुनियोजित षड्यंत्र रच कर छोटू रजक की हत्या कर दी। चांडिल एसडीपीओ ने कहा मृतक के परिजन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। इस मामले में चांडिल पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों लोग कपाली और आजाद नगर के रहने वाले हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

शेख लाल उर्फ (एसके लाल) रेहाना के पति मृतक छोटू रजक की प्रेमिका मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद शेराज

Related posts

200 सबर जाति परिवार के लोगों के बीच स्वर्गीय गोपीचंद साहू के पुण्य स्मृति में दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई

बिरिगोड़ा में हुआ टुसू मेला का आयोजन

आजाद ख़बर

स्कूल में चहारदीवारी न होने से हर वक्त बच्चों के सर मंडरा रहा खतरा: मझगाँव

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक