30.1 C
New Delhi
June 1, 2023
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

छोटू रजक हत्या कांड का खुलासा प्रेमिका सहित चार गए जेल


 (जगन्नाथ चटर्जी)

चांडिल। सडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर मर्डर कांड का खुलासा किया। चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली के रेहाना और मध्य प्रदेश के छोटू रजक का दोस्ती इंस्टाग्राम में हुई जो देखते ही देखते प्यार में बदल गया। रेहाना और छोटू का करीब एक वर्ष से इंस्टाग्राम में दोस्ती था। छोटू रजक दिल्ली में गार्ड का काम करता था। छोटू और रेहाना करीब 25 दिन दिल्ली में प्रेमी प्रेमिका के रूप में एक साथ रुका था। प्रेमिका रेहाना के बुलाने पर प्रेमी छोटू बीच-बीच में जमशेदपुर मिलने आया करता था। रेहाना शादीशुदा थी। रेहाना के पति शेख लाल उर्फ एस के लाल को रेहाना और छोटू का अवैध संबंध पता चला। शेख लाल ने जवाब देकर रेहाना को अपना प्रेमी छोटू रजक को जमशेदपुर बुलवाया एवं सुनियोजित षड्यंत्र रच कर छोटू रजक की हत्या कर दी। चांडिल एसडीपीओ ने कहा मृतक के परिजन को इस घटना की जानकारी दे दी गई है। इस मामले में चांडिल पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों लोग कपाली और आजाद नगर के रहने वाले हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

शेख लाल उर्फ (एसके लाल) रेहाना के पति मृतक छोटू रजक की प्रेमिका मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद शेराज

Related posts

विवाहित प्रेमिका के सर चढ़ा इश्क का बुखार, प्रेमी संग हुई फरार

कबीर नगर कपाली में सड़क निर्माण का हुआ शिलान्यास

आजाद ख़बर

विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट जिसमें 13 लोग घायल एक की स्थिति गंभीर एमजीएम में भर्ती

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक