29.1 C
New Delhi
September 14, 2024
राज्य स्‍वास्‍थ्‍य

जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम में कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा का सेवानिवृत्त सह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित

कुष्ठ निवारण कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर में कायचिकित्सक  राज कुमार मिश्रा का सेवानिवृत्त सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यालय के प्रधान लिपिक ऋषिकेश गिरि द्वारा डॉ0 मिश्रा  के सेवा काल के योगदान के बारे में प्रकाश डाला गया। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन ने बताया कि कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में डॉ0 मिश्रा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धाउडिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि डॉ0 मिश्रा समय के बहुत ही पाबंद थे। मिलनसार होने के साथ-साथ हँसमुख स्वभाव के थे।

जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर

सिविल सर्जन, डॉ0 जुझार माझी ने कहा कि जैसे जन्म के साथ मृत्यु जुड़ा हुआ है उसी प्रकार जो सरकारी नौकरी में आयें है, उसे एक दिन सेवानिवृत्त होना है। उन्होंने डॉ0 मिश्रा के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यालय के ओर से डॉ0 मिश्रा को अंगवस्त्र, शौल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन ऋषिकेश गिरि के द्वारा दिया गया। सम्मान समारोह में डॉ0 आलोक रंजन महतो, ए0सी0एम0ओ, डॉ0 रंजीत कुमार पांडा, डी.आर.सी.एच.ओ मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक गिरि, डॉ0 बी.एन ऊषा, दुर्योधन बागती, कुष्ठ, यक्ष्मा तथा फाईलेरिया कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रेस रिलीज के आधार पर। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

 

Related posts

कच्ची सड़क से खदान साई टोला के निवासी परेशान: झारखंड

आजाद ख़बर

आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दिया श्रद्धांजलि

आजाद ख़बर

हाथीयों का झुंड ने धान व फसलों को किया नष्ट

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक