28.1 C
New Delhi
May 7, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

झारखंड :गितिलपी चौक से पापरेया साई चौक तक जाने वाली कच्ची सड़क खस्ताहाल

कुमारडुँगी प्रखंड के गितिलपी चौक से पापरेया साई चौक होते हुए बेड़ामुण्डई गाँव जाने वाली सड़क करीब एक किलोमीटर तक कच्ची सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है। कच्ची सड़क पर पैदल चलना भी लोंगो को दूभर हो गया है। जिसके कारण फिसलन भरी रास्ता पर लोंगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कुछ वर्ष पूर्व गितिलपी चौक से पापरेया चौक करीब एक किलोमीटर कच्ची सड़क में मिट्टी मुरमीकरण हुआ था तो लोगों में आस जगी थी कि जामुदा चौक से गितिलपी होते हुए पोखरिया गाँव तक जाने में लोगों को सुविधा होगी। दोनों गांव के अलावा आसपास के गाँवों के लोगों को भी आवाजाही में सुविधा होगी।

इस सड़क का जीर्णोद्वार नहीं होने से ग्रामीण आज भी कच्ची व उबड़-खाबड़ रास्ते मे चलने को विवश हैं। कुमारडुँगी प्रखंड के बेड़ामुण्डई पंचायत स्थित गितिलपी चौक से पापरेया साई चौक तक सड़क की स्थिति का आलम यह है कि बरसात में यह सड़क न सिर्फ कीचड़मय हो जाता है, वरन इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर हो जाता है।

Related posts

गुरुचरण किस्कू और बुद्धेश्वर मार्डी को बनाया गया चांडिल बाजार समिति के मुख्य संयोजक

आजाद ख़बर

सास ने गर्भवती पुत्रवधू को दावली से मारकर उतारा मौत के घाट

आजाद ख़बर

चौका पुलिस एवं सीआरपीएफ ने 52 किग्रा डोडा के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक