30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

जमशेदपुर : महिला विकास मंच ने रविवार को छठा स्थापना दिवस मनाया

संवाद-दाता:- Md. Akhlaq

जमशेदपुर :महिला विकास मंच ने रविवार को अपना छठा स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर कोल्हान जिला अध्यक्ष निशात खातून ने कहा कि महिला विकास मंच पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य कर रही है। इस मंच का उद्देश्य समाज के प्रताड़ित और शोषित महिलाओं को कानूनी न्याय दिलाने के साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है। जिससे कि महिलाओं को समाज में उचित सम्मान के साथ हक और अधिकार भी सामन्य रूप से मिलता रहे। इस मंच का दायरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है।उन्‍होंने कहा कि महिला विकास मंच के कार्यों को आज देशभर में सराहना मिल रही है। यहां तक कि कई ऐसे मामले आये, जिसमें पुलिस प्रशासन ने भी मंच की सराहना की और सहयोग किया। इन सब के अलावा महिला विकास मंच समाज के गरीब बच्‍चे – बच्चियों को पढ़ाने से लेकर उन्‍हें आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मंच का मकसद समाज को खुशहाल और न्‍यायप्रिय बनाना है, जिसके लिए राज्‍य भर की महिलाएं अपने दम पर समर्पित होकर काम कर रही हैं। सरकार की सहायता के बगैर चलने वाले इस मंच का विस्‍तार पूरे भारतवर्ष में भी हो रहा है। साथ ही मंच महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की भी मदद करेगी।

कोरोना संकट के बीच महिला विकास मंच ने गरीबों और लाचार लोगों को मदद पहुंचाने का काम किया है। इसकी सराहना प्रशासन की ओर से भी कई है। आगे भी यह मंच गरीबों की मदद करने का संकल्प लिया है।

Related posts

सरायकेला जिला के चाण्डिल भारतीय जनता पार्टी चांडिल प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना

आजाद ख़बर

भुगतान करने में असमर्थ परिवार के मदद को सामने आए विधायक संजीव सरदार

आजाद ख़बर

महंत विद्यानंद सरस्वती पहुंचे जयदा मंदिर लिया तैयारियों का जायजा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक