33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़राज्य

जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर राशन घोटाले का आरोप: झारखंड

(महिला समिति डीलर) पर कम राशन देने की शिकायत…..

 

मझगाँव: मझगाँव प्रखंड के अंतर्गत ताड़ापाई चाँदनी महिला समिति के द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानदार पर राशन घोटाले का आरोप लगाते हुए ताड़ापाई गांव के आक्रोशित राशन कार्डधारियों ने मंघलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किड़ो से मुलाकात कर लाभुकों ने चाँदनी महिला समिति ताड़ापाई राशन दुकानदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया । लाभुकों ने , प्रति पी एच एवं अंत्योदय राशन कार्डधारी को पांच से छः किलो राशन कम देकर राशनकार्ड में पूरा एंट्री करने, जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया। लाभुकों ने बताया कि गावों में गरीब रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले ग्रामीणों की संख्या अधिक है। लाभुकों ने बीडीओ से राशन डीलर को बदलने की मांग की।

 

होगी कार्रवाई : बीडीओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र किड़ो ने कहा कि चाँदनी राशन डीलर के खिलाफ राशन कम देने, रुपए पूरा लेने की शिकायत मिली है। इस मामले की जांच की जायेगी। डीलर दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

आरोप बेबुनियाद : डीलर

चाँदनी महिला समिति ताड़ापाई के डीलर सह अध्यक्ष माँगी कुल्डी ने कहा कि लाभुकों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। मैंने राशन कम नहीं दिया है। राशन कार्ड में की गई एंट्री से जांच की जा सकती है।

Related posts

राजनगर के तेलाई सड़क हादसे में एक शिक्षक की मौत

आजाद ख़बर

बी.एम.स्पोटिंग को हरा शाहिल स्पोटिंग बना विजेता

आजाद ख़बर

ताजनगर कपाली में हुआ निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक