16.1 C
New Delhi
November 22, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

जान जोखिम में डालकर बेवस जंगल पार करने को बेबस ग्रामीण

मझगाँव:मझगाँव प्रखण्ड के अंतर्गत आने वाले डेलगापाड़ा गाँव के टोला डोहसाई के ग्रामीण पगडंडी का सहारा लेकर जंगल पार घरों को पहूँचते हैं । ग्रामीणों को बारिश के मौसम मे खासी परेशानी उठानी पडा रही है। मुख्य सड़क से मात्र एक किलोमीटर की सड़क जंगल पार मझगाँव प्रखण्ड कार्यालय व पँचायत कार्यालय जाना पड़ता है ।
कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। हालात यह है कि बच्चे, बुजुर्ग, महिला, पुरुष इसी तरह जान जोखिम मे डालकर आने जाने को मजबूर हैं। यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि मात्र एक रास्ता होने के कारण हम लोगों को निकलने में परेशानी होती है। बच्चों को इसी रास्ते से स्कूल तक पहुंचाने में बहुत समस्या उठानी पड़ती है। कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। ना कोई अधिकारी ध्यान देता है। ना कोई ग्राम पंचायत में मुखिया व सचिव द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता। हम लोगों ने अनेकों बार ग्राम पंचायत में मुखिया को ज्ञापन दिया है, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

Related posts

राजेंद्र वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंद लोगोंं को कंबल व गर्म कपड़ा किया वितरण

आजाद ख़बर

झारखण्ड श्रमिक संघ (झामुमो ) का गहन सदस्यता अभियान चांडिल से शुरू

संजीव सरदार द्वारा पोटका में किया गया कंबल वितरण: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक