18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
राजनीति राज्य

मायावती ने सात विधायकों को किया पार्टी से निलम्बित

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सात विधायकों को आज पार्टी से निलम्बित कर दिया। इन विधायकों पर पार्टी से बगावत करने का आरोप है। निलम्बित किये गये विधायक है- भिनंगा सीट से मो0 असलम राइनी, धौलाना से चौधरी असलम अली, प्रतापपुर सिद्दीकी, हंडिया से हाकिम लाल बिंद, सिधौली से हरगोविन्द भार्गव, मुगरा बादशाहपुर से श्रीमती सुषमा पटेल
और सगड़ी सीट से श्रीमती वन्दना सिंह।मीडिया को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी पर इन विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में बसपा. समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों को हराने में अपनी पूरी ताकत झोंक देगी और भाजपा या अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को अपना वोट देना पड़े तो देगी।
गौरतलब है कि निलम्बित विधायकों में से कुछ ने कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। साथ ही बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी रामजी गौतम का नामांकन रद्द कराने के लिये इन विधायकों में से कई ने स्वयं के श्री गौतम प्रस्तावक होने को फर्जी बताया था।

Related posts

भाजपा कार्यकर्ताओं के संयुक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम दिवस सम्पन्न: खरसवां

आजाद ख़बर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री गूएन युआन फुक के साथ आज वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे

आजाद ख़बर

सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में चांडील डैम एवं विस्थापितों का मुद्दा उठाया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक