33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़विवाद

कार चालक को लोगों ने धुना व पुलिस को सौंपा

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: चौका थाना क्षेत्र के दिरलौंग में कार चालक को लोगों ने जमकर धुना।आप को बता दूँ राँची से टाटा की जा रही स्वीप डिजाइर कार संख्या जे.एच.05सी.सी.5814 ने दिवड़ी मंदिर के समीप बेरियर तोड़ एक महिला को कुचल कर भाग रहा था।चालक जमशेदपुर का बताया जा रहा है।इस दौरान एन.एच.33 में काम करा रहे कन्ट्रकशन के लोगो ने उसका पीछा किया।इधर चौका स्थित एन.एच.33में काम करा रहे कन्ट्रकशन के लोगों को भी सूचना दी गई। भाग रहे कार चालक दोनों तरफ से घीरे देख दिरलौंग गाँव की और भाग रहे थे।इतने में ग्रामीणों ने कार चालक को खदेड़ कर पकड़ा व जमकर धुनाई की और चौका थाना को सौपा।

Related posts

ट्रेलर के चपेट में आने से दर्दनाक मौत

आजाद ख़बर

कड़ाके की ठंड और चलता हुआ शीतलहर को देखते हुए विभिन्न चौक चौराहे पर अलाप जलाने की व्यवस्था की गई

आजाद ख़बर

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक