29 C
New Delhi
April 26, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ खेल

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में बेल्ट ग्रेडिंग संपन्न

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल में झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एंड सोशल एक्शन की ओर से कलर बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया और सभी बेहतर प्रदर्शन कर उत्तीर्ण होकर उच्च बेल्ट में प्रोन्नत हुए। अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रमुख उद्योगपति सह मार्शल आर्ट प्रेमी राजू चौधरी तथा डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस की खेल-कूद एवं गतिविधि प्रभारी रश्मि सिन्हा के हाथों पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा उत्तीर्ण खिलाड़ियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण भी किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में मार्शल आर्ट के विकास के लिए यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले खिलाड़ियों में पीला से हरा बेल्ट में डॉ0 दिलीप तिवारी, राज कुमार सिंह, नीला से नीला वन बेल्ट में सृष्टि कुमारी, अस्मि कुमारी,आदित्य कुमार, सुमन कुमारी व ज्ञानेश पुरन शामिल हैं इसके अलावा लाल से लाल वन बेल्ट में प्रोन्नत पाने वालों में रंजन कुमार व प्रियंका बंकिरा शमिल हैं। प्रतियोगित का संचालन झारखंड ताइक्वांडो एकेडमी एंड सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने किया। इस मौके पर रवि शंकर, दयाल सिंह मेहरा, बिक्रम बारीक, संजय कुमार शर्मा, शांति कुमारी, विशाखा मल, पिंकी महतो, बलराम तांती, सुमंत कर्मकार व प्रिया रानी को मार्शल आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related posts

चाण्डिल में विभिन्न संगठनों ने किसान के समर्थन में रैली निकाली

आजाद ख़बर

एनएच 32 और 33 को जोड़ने वाली चांडिल डैम पुल का मरम्मती कार्य करिब ढाई करोड़ की लागत से हुआ शुरू

आजाद ख़बर

भाईचारा,आनंद और प्रेम को बांटने का समय है क्रिसमस, फॉदर गेब्रियल बालमूचु

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक