30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

योजना को लेकर पंचायत भवन में विशेष समीक्षा बैठक: पोटका

अभिजीत सेन (संवाददाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत सरकार के निर्देश पर हेसड़ा गांव के पंचायत भवन में सरकारी विभागीय तहत जेएसएलपीएस ग्रुप के और से हैसड़ा गांव में स्थित पंचायत भवन में 12 योजना को लेकर पंचायती स्तरीय विशेष बैठक की गई। पंचायत स्तरीय विशेष बैठक में मुखिया ग्राम प्रधान वार्ड मेंबर एवं 10 गांव के 78 ग्राम संगठन के महिलाएं उपस्थित रहे।

योजना को लेकर पंचायत भवन में एक विशेष समीक्षा बैठक रखा गया, ग्रामीण क्षेत्रों के लोग छोटे-छोटे योजनाओं से वंचित है, इसी के मद्दे नज़र समीक्षा बैठक की गई, ताकि जो भी त्रुटि मिल उसकी पुनः समीक्षा की जाए और  योजनाओं में छूटे हुए सदस्यों के नाम जोड़े जाए जिससे यह सुनिश्चित होगा के कोई भी गरीब परिवार के सदस्य का नाम इस समिति से ना छूट जाए।

Related posts

हरि मंदिर के प्रांगण में गौरांग समिति द्वारा शिव चर्चा का आयोजन: पोटका

नीमडीह में हुआ राजीवगांधी पंचायती राज संगठन की कोल्हान स्तरीय सम्मेलन

आजाद ख़बर

घाटशिला अनुमंडल में एलसीडीसी-2023 के तहत एक दिवसीय निःशुल्क त्वचा रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक