14.1 C
New Delhi
November 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राजनीति राज्य

विधायक ने चाण्डिल हाइड्रोल प्रोजेक्ट का निरिक्षण कर लिया जायजा

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

कहा: हाइड्रोल प्रोजेक्ट को जल्द चालु कराउँगी

चाण्डिल: सरायकेला खरसावां जिला अन्तर्गत चाण्डिल हाइड्रोल(पावरहाउस) का इचागढ़ के विधायक सविता महतो के नेतृत्व में सोमवार को निरीक्षण कर जायजा लिया।मालुम हो कि बर्षों महत्वाकांक्षी योजना पावर हाउस (हाइड्रोल प्रोजेक्ट) वर्षों से लंबित व बंद है। विधायक ने निरीक्षण कर जायजा लिया।इस दौरान विधायक ने कहा पावर हाउस योजना वर्षों से लंबित पड़ा हुआ है।इस सम्बंध में मुख्यमंत्री से मिलेंगे ताकि योजना को पुरा कर चालु हो सके।पावर हाउस चालु होने से लगभग आठ किलोवॉट बिजली चाण्डिल डैम से उत्पादन होगी,जिससे करीब60हजार घरों में बिजली पहुँचाया जा सकेगा।एवं सरकार को भी करीब 42करोड़ रूपया राजस्व प्राप्त होगी।चाण्डिल डैम को पर्यटक स्थल के रूप में कैसे बेहतर बनाया जा सके इसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत कराउँगी,और जल्द ही पर्यटन स्थल को सौन्दर्यीकरण के लिये पहल करुँगी ,जिससे अधिक से अधिक पर्यटक चाण्डिल जलाशय आये।।चाण्डिल डैम निरीक्षण के क्रम में पोटका के विधायक संजीव सरदार भी उपस्थित रहे।इस दौरान उन्होंने कहा हम जल्द ही चाण्डिल डैम स्थित पावर हाउस को चालु कराने के दिशा में मुख्यमंत्री से मिलेगें व चालु कराने को लेकर आग्रह करेगे।ताकि जल्द ही बिजली उत्पादन हो सके। निरीक्षण के क्रम में चाण्डिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा, पर मुख्यमंत्री के मामा चारूचाँद किस्कू, गुरूचरण किस्कू, तरूण दे, काबलू महतो, सुखराम हेम्ब्रम,सुधीर किस्कू,अरूण टुडू,श्यामल मार्डी,नारायण गोप,पशुपति महतो,प्रभाकर सिंह,सोमनाथ हेम्ब्रम,शंकर हेम्ब्रम,बुधराम हेम्ब्रम, राजेश मांझी,सहित सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

चंडीगढ़: अस्पताल के दो डॉक्टरों और एक वार्ड सेवक का COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया

आजाद ख़बर

गुमशुदा बालक की हुई बरामदगी

आजाद ख़बर

हेंसालोंग के जंगल में विवाहिता महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, नीमडीह थाना में मामला दर्ज

Zamir Azad

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक