33.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ .संजय गिरी शहीद गणेश हांसदा के परिवार से मिलने पहुँचे

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

जमशेदपुर: संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ .संजय गिरी आज बाँसदा के कोसफॉलिया गांव मैं वीर शहीद गणेश हांसदा के परिवार से मिलने पहुँचे जैसे ही वह बाँसदा चौक पहुँच ग्रमीण अध्यक्ष रासु भुइँया के नेतृत्व मैं पुष्पोंगुच्छा दे कर जबदरस्त स्वागत किया गया उसके बाद शहीद के परिवार से मिलने पहुचे वहा पहुँच के बीर शहीद गणेश हांसदा के तस्बीर पर माला अर्पण किये उसके बाद वीर शहीद के माता पिता पैर छु के आशीर्वाद लिए और उनके माता पिता को वचन दिए आने वाले समय मैं संपूर्ण मानवता संग हमेसा शहीद.परिवार के साथ सुख दुख मैं साथ रहेगा डॉ . संजय गिरी ने आशवासन दिए कि शहीद गांव मैं आने वाले समय मैं महिला के रोजगार की दिशा मे कुछ पहल करेंगे डॉ गिरी के साथ उपस्थित थे डॉ . दीपा पटनायक ,डॉ रेणु शर्मा ,डॉ . बी .नायक ,और अनसुमान नायक ,सुभम भोल ,पापुन बेरा ,जयदीप भोल ,मोनाज बारीक , एस.र कामेश आदि

Related posts

कपाली कबीर नगर में जनवरी में लगेगी निशुल्क आँख जाँच शिविर

आजाद ख़बर

शिक्षिका नीलिमा देवी को स्कूल की छात्राओं ने भावभीनी विदाई

आजाद ख़बर

संग़ठन को मजबूत बनाने का काम करेंगे विजय गोंड़

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक