37.9 C
New Delhi
May 5, 2024
राजनीति राज्य

आंदोलन में शहीद हुए किसानों को दिया श्रद्धांजलि

फणीभूषण टुडू  (संवाददाता चांडिल)

 

चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के गोलचक्कर में रविवार को एस० यू० सी० आई० (सी०), संयुक्त ग्राम सभा मंच, झारखंड किसान परिषद के सयुंक्त तत्वावधान में चांडिल गोलचक्कर स्थित सिद्धू कान्हू मुर्ति के समीप श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में देश में चल रहे किसान आन्दोलन के दौरान शहीद हुये किसानों को विभिन्न किसान संगठनों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया कृषक खेत मजदूर संगठन के सदस्य धीरेंद्र गौड़ ने कहा की केन्द्र के बीजेपी सरकार जिस तरह गैर जनवादी तरीके से किसान विरोधी काले कानून को पारित कर किसानों को बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है। काले कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर दिल्ली बॉर्डर मे जो इस कड़ाके ठंड में भी किसान आंदोलनरत है,इससे साबित हुआ यह कानुन किसान हित में कतई नहीं है।सरकार किसानों के ऊपर बर्बरता पूर्वक कारवाई कर आन्दोलन को दबाना चाहती है। इस कड़ाके की ठंड में भी किसानों के साथ सरकार को वार्तालाप करने के बजाय उनके ऊपर ठंडे पानी का बौछार किया जा रहा है व आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे है, हम इस तरह के कारवाई का घोर निन्दा करते हैं।किसानों पर उन लाठी चार्ज कर आन्दोलन को दबाना चाहती है। अभी तक इस आंदोलन में 20 से ऊपर किसान साथी शहीद हो चुके हैं। केन्द्र के बीजेपी सरकार के इस निर्मम हिटलरशाही रवैए को भी निंदा करते है । किसान संगठन के द्वारा इस काले कानुन को जल्द से जल्द निरस्त करने की माँग किया ।
श्रद्धांजलि सभा को झारखण्ड किसान सभा के अंबिका यादव , SUCI(C) के चांडिल लोकल कमेटी सदस्य विशेश्वर महतो ने भी सम्बधित किया। मौके पर बुद्धेश्वर माझी, भुजंग मछुआ, अंबिका यादव, प्रभात कुमार महतो, विशेश्वर महतो, हाराधान महतो,धीरेंद्र गौड़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।

Related posts

एनएच 32 और 33 को जोड़ने वाली चांडिल डैम पुल का मरम्मती कार्य करिब ढाई करोड़ की लागत से हुआ शुरू

आजाद ख़बर

सारना कोड को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं ने किया रेल चाक्का जाम

आजाद ख़बर

झारखंड: चुआं का पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक