26.1 C
New Delhi
July 1, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़संस्कृति

महिला विकास मंच द्वारा बच्चों और महिलाओं को खाद्य सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया

नवीन प्रधान (ब्यूरो चीफ सराईकेला)

महिला विकास मंच द्वारा क्रिसमस के अवसर पर शुक्रवार को बिस्टुपुर्,कदमा और सोनारी में बच्चों और महिलाओं को खाद्य सामग्री और मिठाई का वितरण किया गया। टीम के सदस्यों ने बच्चों को बिस्किट, मीठा बांटने के साथ उन्हें सन्ता टोपी , मास्क ,मोम्बती वितरित किए। मंच की अध्यक्षा निशात खातून ने बताया कि बच्चों और महिलाये यह सब पाकर बहुत खुश नजर आए। इस तरह का कार्य हमारी संस्था लगातार करते हुए आयी है और आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा। अतिथि के तौर पर आमिर सोहैल वरीय उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी( जमशेदपुर),नौशाद बबलू पूर्व प्रखंड अध्यक्ष (मानगो) ,समाजसेवी शक़लाइन मुश्ताक़ मौजुद थे |इस अवसर पर संस्था की सचिव नेहा, महामंत्री आशीश मुखी, सलाहकार जावेद जमाल, युवा सचिव सन्दिप चौधरी, स्मृति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

चौका मोड़ के एन.एच.के किनारे बसे दुकानों में उड़ती धुल से दुकानदारों में आक्रोश, धरने पर बैठे दुकानदार

मानसिक रोगों का इलाज डॉक्टर कर सकते हैं ना कि ओझा गुनी

महंत विद्यानंद सरस्वती पहुंचे जयदा मंदिर लिया तैयारियों का जायजा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक