फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के स्वरणरेखा डैम के जयदा नदी में रविवार को सिंहभूम कॉलेज चाण्डिल के जैक इन्टरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का मिलन समारोह सह वनभोज आयोजन किया गया।मिलन समारोह में जैक अनुबंधित कर्मचारियों को नयी शिक्षा नीति के तहत अंगीभूत डिग्री कॉलेज से इन्टरमीडिए शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर को कर्मचारियों को जैक संकाय से यूजीसी द्वारा अलग करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।समारोह में इन्टरमीडिएट शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इस पर चिंता जाहिर की।सिंहभूम कॉलेज अनुबंधित जैक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव प्रो.अशोक कुमार महतो ने कहा कि सरकार पहले जैक अनुबंध शिक्षक शिक्षकेत्तर को समायोजित करें उसके बाद ही अंगीभूत कॉलेज से इन्टरमीडिएट की विभाग को डिग्री कॉलेज से अलग करे।मौके पर प्रो.रमेशचंद्र सिंन्हा, प्रो.सोमनाथ कुण्डू,जगन्नाथ हाँसदा,राजेन मांझी,कृष्ण झा,बाबुराम टुडू,विभिषण मछुवा,सुबोध सिंह मुण्डा, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।