अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पोटका के हरिना मुक्तेश्वर धाम में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीय संजीव सरदार उपस्थित रहे साथ में अतिथि झामुमो केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार एवं घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत रूप से किया गया।
आपको बता दें कि झारखंड सरकार के 1 साल पूरा हो चुका है, इस उपलक्ष में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करना कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक संजीव सरदार अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील महतो केंद्रीय सदस्य झारखंड मुक्ति मोर्चा तथा घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित रहे , कार्यकर्ताओं का जोश भरने के लिए पंचायत के सभी पंचायत अधिकारी एवं सदस्यों को सम्मेलन में बुलाया गया था। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण योजनाओं को भी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया गया ताकि कि वे जाकर अपने गांव में लोगों को योजनाओं की जानकारी दें कि सरकार के द्वारा विकास के लिए कौन-कौन सी योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने प्रत्येक पंचायत कमेटी को दुरुस्त किया गया और उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार करते हुए उनको गांव गांव जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की बात कही गई । वही कार्यक्रम में सोशल मीडिया को पार्टी के लिए प्रसार एवं प्रचार लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा पार्टी 9 सदस्य को एंड्राइड मोबाइल देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो, विशिष्ट अतिथि मैं केंद्रीय सदस्य जोहनदास बॉसके, बबलू चौधरी, जिला परिषद हीरामणि मुर्मू , चंद्रावती महतो आदि उपस्थित थे।