30.1 C
New Delhi
April 30, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

उद्यमियों के विरोध पर टाटा स्टील के अधिकारी बैरंग लौटे

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल) 

सरायकेला: जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित फेज थ्री के सी-43 स्थित राज वायर कंपनी में टाट वायर नाम से कंपनी का ब्रांडिंग किए जाने पर आपत्ती जताते हुए टाटा स्टील के अधिकारियों ने सोमवार शाम को आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। इस दौरान कंपनी द्वारा बनाए जा रहे टाटा वायर को भी जब्त किया गया था लेकिन कंपनी मालिक राजेश कुमार की ओर से इसका विरोध किए जाने पर ज़ब्त सामानों को छोड़ दिया गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इंसपेक्टर मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि टाटा वायर के नाम से कंपनी के पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। इससे संबंधित कागजातों को भी नहीं दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर टाटा स्टील। की ओर से किसी तरह का मामला दर्ज कराया जाता है तो उनकी ओर से इसकी जांच की जाएगी और कानून सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी।

इधर कंपनी में छापामारी की सूचना पाकर काफी संख्या में स्थानीय उद्यमी एकत्र हो गए और बिना मजिस्ट्रेट के कंपनी अधिकारियों के इशारे पर छापामारी को गलत ठहराते हुए इसका पुरजोर विरोध करने लगे वही मौके पर मौजूद फैक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे प्रकरण की के बाद ही ठोस कार्रवाई की जाएगी जबकि कंपनी मालिक राजेश कुमार का कहना है कि इनके प्रोडक्ट का नाम टाटा नगर है ना कि टाटा स्टील।

Related posts

चौका पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार ,भेजा जेल

आजाद ख़बर

राज्य सरकार ने कोरोना संक्रणण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए: झारखंड

एनएच 33 स्थित स्वर्णरेखा नदी में डूबने से बोकारो के इंजीनियर की मौत

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक