27.1 C
New Delhi
November 23, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

शैलेंद्र मैथी के नेतृत्व में चौका के नक्सल प्रभावित गांव में मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय

जगन्नाथ चटर्जी  (संवादाता चांडिल)

चांडिल: अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव रियाड़दा, बरसिडा, हथिकोचा, तानीसुइयां और मुटुदा गांव में आजादी के बाद से अब तक बिजली नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीण शुक्रवार को शैलेंद्र मैथी के नेतृत्व में चांडिल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय महासचिव शैलेन्द्र मैथी के नेतृत्व में ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पहुंचे तथा व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद किया। ग्रामीणों का कहना था कि रियाड़दा, बरसिडा, तानी सुइयां एवं मुटुदा सहित कई गांव में अब तक न बिजली पहुंची है और ना ही सड़क का निर्माण ही हुआ है।

इस मौके पर शैलेन्द्र मैथी ने कहा कि डोभा निर्माण में कार्यरत कई मजदूरों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। श्री मैथी ने बीडीओ से कहा कि दूसरे राज्यो से आने वाले मजदूरों पर रोक लगाए ताकि हमारे क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार मिल सके जिससे इस क्षेत्र से मजदूरों का पलायन रुक सके। इस मौके पर सोनु बागची, प्रफुल्ल सिंह मुंडा, मंगल टुडु, दुर्गा मांझी, साधु सरदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

बीडीएस द्वितीय वर्ष की मार्कशीट गुम, सनहा दर्ज

आजाद ख़बर

बीपीओ ने की मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक

आजाद ख़बर

जल्द माफ हो सकती है ₹50000 तक की केसीसी लोन

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक