32.9 C
New Delhi
April 28, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

आग लगने से भारी मात्रा में पटास पेड़ों को नुकसान: पोटका

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड अंतर्गत माटकु गांव स्थित चिर गोड़ा डूंगरी में आज अचानक भयंकर आग लग जाने से भारी मात्रा में हुई यूकेलि पटास के पेड़ का नुकसान डूंगरी मैं आग लगने का कारण सटे हुए गांव में हो सकती थी जान माल का तबाही वही एक ग्रामीण महिला की सूचना पाकर फटाफट जा पहुंचे गांव के मुखिया भागीरथी हसदा घटनास्थल पर पहुंचकर मुखिया जी ने दूरभाष से दिए अपना जिला पार्षद को सूचना जिला पार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच गए पोटका थाना के पुलिस बल साथ मै पहुंचे दमकल वाहिनी वही सूचना पाते ही पूर्व जिला परिषद करुणामय मंडल आकर घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद गांव के महिलाएं दमकल वाहिनी पोटका पुलिस दल मिल कर लगी हुई आग के ऊपर किया पानी का बौछार कुछ समय के बाद ही आग आया नियंत्रण में अतः सम्मिलित प्रयास से हुआ एक बड़ा अनहोनी का निराकरण।

 

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

धोबाधोबिन से कुदाहातु के बीच में मुख्य सड़क पर बना गड्ढा, दुर्घटना को दे रहा दावत

कार चालक को लोगों ने धुना व पुलिस को सौंपा

आजाद ख़बर

चाण्डिल में लॉकडाउन रहा असरदार, आवश्यक सामग्री को छोड़कर अन्य सभी दुकाने रही बंद, सड़के रही सुनसान,फ्लैग मार्च निकाला

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक