अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड अंतर्गत डोम जुड़ी पंचायत के जादूगोड़ा के सामने स्थित राज दोहा गांव में रहने वाले असहाय वृद्धा गुरुवारी सरदार को पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल अपने गरीब रथ से उन्हें अपना घर से बैंक ऑफ इंडिया मैंचूहा शाखा ले जाकर उनके बंद रहे बैंक खाता को चालू करवाने के लिए पोटका के जिला पार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के सत्यापन पर आधार कार्ड के बिना ही के-वाई-सी की प्रक्रिया पूरा कर ली गई इस कार्यों में जहां पोटका के वीडियो दिलीप कुमार महतो का सहयोग मिला वही मैंचूहा बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंधक का भी सराहनीय योगदान रहा आज इनकी बैंक खाता चालू हो जाएगी।
इसकी सूचना दूरभाष पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार को दिया गया है तथा यथाशीघ्र इसकी बकाया पेंशन राशि दिलवाने का अनुरोध की गई ज्ञात रहे जब से आधार आधारित पेंशन पेमेंट होना शुरू हुआ है तब से इसकी पेमेंट बंद है उम्मीद है जल्दी ही इन्हें इनका हक मिलेगा।
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”