फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)
चाण्डिल: 26/02/21 को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली थी की चौका काण्ड्रा मुख्य सड़क में खुँचीडीह पेट्रोल पम्प के पास दो बड़ा ट्रक (1)JH09S-0995 तथाJH10AB-3981में अबैध लौह अयस्क लदा हुआ है,जिसे पास के किसी फैक्ट्री में खापाने की तैयारी की जा रही थी।उक्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चाण्डिल के निर्देश पर चौका थाना प्रभारी के द्वारा सशस्त्र बल के सहयोग से चौका काण्ड्रा मार्ग के खुँचीडीह में छापामारी की गई ।जिस क्रम में ट्रक संख्या-JH09S-0995एवं ट्रक संख्या-JH10AB-3981पर लौह अयस्क लदा हुआ पकड़ा गया।
तथा पुलिस की आहट पर दोनों ट्रक के चालक फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर लौह अयस्क का चालान पाया गया जो संदेहात्मक लगा।उक्त चालान को जाँच हेतू जिला खनन पदाधिकारी सरायकेला को चौका थाना ज्ञापांक संख्या-200/21 दिनांक 27/02/21के माध्यम से भेजा गया।गुरूवार को चौका थाना में प्रेस वार्ता के दौरान उक्त आशय की जानकारी देते हुये चाण्डिल डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जाँचोपरांत जिला खनन पदाधिकारी के पत्रांक संख्या-1005/2021 दिनांक 03/03/2021 से प्राप्त पत्र के आलोक में उक्त चालान जाली पाया गया।
एवं चौका थाना काण्ड संख्या-15/21दिनांक 03/03/2021 धारा 414/420/467/468/471/34 भा.द.वि.एवं 21एम.एम.डी.आर.एक्ट तथा धारा -9 झारखंड खनिज परिवहन एवं भण्डारण रूल्स 2017 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर दोनों ट्रक मालिक संजीव कुमार यादव पिता रघुवंश प्रसाद यादव सा.मनोहर टाँड़ सिन्दरी धनबाद एवं बिरनी यादव पिता स्व. हरि यादव सा.नागड़ा थाना बालुमाथ जिला लातेहार को गिरफ्तार कर जेल भेल दिया।डीएसपी ने बताया अबैध लौह अयस्क कारोबारी में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार के लिये छापामारी की जा रही है।छापामारी में पु.अ.नि.प्रकाश यादव,स.अ.नि.विशेश्वर कुमार,स.अ.नि.बालेश्वर पासवान, एव.स.अ.नि.नारद शाह एवं चौका थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।