24.1 C
New Delhi
April 30, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

सरकार को पेयजल की कमी पर ध्यान देना चाहिए: प्रतिमा रानी मंडल

पूर्वी सिंहभूम पोटका के जिला पार्षद प्रतिमा रानी मंडल का कहना है गर्मी के दस्तक के साथ ही चारों ओर से पेय जल की समस्या गहराने लगी हे, हर गांव में चापाकलें, जलमीनारें ख़राब पड़ी हे। बीते वर्ष कोरोना कल के कारण भी उस पर कोई मरम्मति का काम नहीं हुआ हे  इस वर्ष भी सरकार, सरकार के प्रतिनिधिओं, प्रशासन – विभाग सब मौन हे, सरकार द्वारा बड़ी बड़ी घोषणायें की जा रही हे लेकिन अपनी प्यासी जनता को पानी पीलाने में असमर्थ नजर आ रही हे – जो दुर्भाग्य हे।

वर्तमान चापाकल – जलमीनार मरम्मति का कार्य युद्ध स्तर पर होनी चाहिए थी लेकिन अभी तक प्रखंड के पेयजल विभाग समुचित संसाधनों के अभाव से अपना कार्य शुरू भी नहीं कर पाई है – जिसके कारण प्रत्येक गांव में पेय जल संकट गहराने लगी हे – अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो हफ्ते भर के अंदर चारों ओर से त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी वही पोटका क्षेत्र की जिला पार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल आज सरकार और प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए बोली अगर मरम्मति का कार्य अविलम्ब शुरू नहीं हुआ तो जल के लिए जन हित में व्यापक जनांदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेबारी सरकार और प्रशासन की होगी. अनुरोध है समय रहते ही समस्या की त्वरित समाधान की समुचित व्यवस्था हों।

Related posts

14 फरवरी पुलवामा हमला में शहीदों के सम्मान में शौर्य यात्रा समिति द्वारा एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

आजाद ख़बर

आदिवासी संगठनों ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का किया पुतला दहन

चांडिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नकली शराब मिनी कंपनी में पुलिस ने दी दबिश, दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक