18.1 C
New Delhi
November 21, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

पथ व भवन निर्माण विभाग के सचिव से मिले विधायक सविता महतो

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल: रांची स्थित पथ व भवन निर्माण विभाग के सचिव कार्यालय में गुरुवार को ईचागढ़ के विधायक सविता महतो विभाग के सचिव सुनील कुमार से मिलकर ईचागढ़ विधानसभा के सड़क संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक ने रांगामाटी एन एच 33 से बेलटांड़ होते हुए चिपड़ी से चुनीडीह तक 15 किमी, पातकुम से ईचागढ़ होते हुए पाटपुर नहर से डुमटांड़ होते हुए चुनीडीह लावा तक 15 किमी,पामिया डुमटांड़ से नहर होते हुए दुलमीडीह तक 10 किमी, चांडिल प्रखंड के एन एच 33 से डुबुडीह से बारूडीह होते हुए डुंगरीडीह टोला भुचुंगडीह तक 5 किमी, ईचागढ़ से पुरनडीह,काड़कीडीह होते हुए कुकड़ू मुख्य पथ तक 20 किमी,नीमडीह प्रखंड के रामनगर से लावा तक 7 किमी सड़क निर्माण के साथ कान्दरबेड़ा से दोमुहानी पथ हेतु अतिरिक्त रैयती भूमि का भू अर्जन हेतु मुआवजा राशि जल्द देने का मांग किया। वही सचिव ने विधायक को कहा कि जल्द ही सभी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव से भी मुलाकात किया।मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो आदि उपस्थित थे।

Related posts

विधायक के प्रयास से मिला एक साल का मजदूरों का बकाया मजदूरी

चांडिल अनुमंडल अस्पताल में 83 स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया कोविड-19 का टीका

आजाद ख़बर

कंटेनर से टकराई बोलेरो : दो की मौत

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक