20.1 C
New Delhi
November 24, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

आनन-फानन में जंगल में लगी आग को बढ़ने से रोका गया

अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)

पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत स्थित टाटा से जादूगड़ा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे धोबनी मौजा मैं बन विभाग द्वारा लगाये गये युकेली पटाश के जंगल में अचानक आग लग जाने से तथा वर्तमान गर्मी के समय में बिखरे हुए सूखे पत्ते के जरिये हवा की बहाव से चारों तरफ आग का फैलाव होने लगा – देखते ही देखते आग भयंकर रूप ले लिया – आग की लपटें और धुआँ जँहा गगन चूमने लगा वँही बन विभाग द्वारा लगाये गये खर्चे से पले गये मानो युकेली पटाश के बच्चे बुजुर्ग सब झुलस गये जलकर राख हो गये

इधर सामने बस्ती भी है – जो चंद गज की दुरी पर है – कभी भी आग की लपटें उसे भी अपनी आक्रोशित आगोस में ले सकती है – स्थिति की नजाकत को समझते हुये ग्रामवासी द्वारा जँहा एक ओर यु.सी.आई.एल. नरवा को खबर दिया गया वँही दूसरी ओर अपने पोटका के जिलपार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल को भी सुचना दिया गया – यू सी आई एल द्वारा दमकल तो भेजा गया लेकिन दुर्भाग्य से ब्रेक फेल कर घटनास्थल के नजदीक केनाल के तरफ दमकल गाड़ी  फँस गया

स्थिति की गंभीरता को समझते हुये जिप सदस्या श्रीमती मंडल के निदेश पर पूर्व जिलपार्षद स्वयं घटनास्थल पर पँहुचे तथा उप विकास आयुक्त पूर्वी सिंहभूम को घटना की जानकारी देते हुये त्वरित समुचित सहयोग की अनुरोध किये – उपविकास आयुक्त द्वारा पोटका बी.डी.ओ.को समस्या की त्वरित समाधान हेतु समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया बी.डी.ओ.पोटका डी.एस.पी. तथा यु.सी.आई.एल.से बर्ता कर त्वरित कार्रवाई का आग्रह किये साथ ही झारखण्ड सरकार की अग्नि शामक नियंत्रणालय पूर्वी सिंहभूम से भी बात हुई – अंतत: सबों की संयक्त प्रयाश से यु.सी.आई.एल.तुरामडीह तथा जिला अग्नि शामक की गाड़ी घटनास्थल पर पँहुची – ग्रामीण युवाओं, महिलाओं, घटनास्थल पर उपस्थित जादूगोड़ा थाना के पुलिस बलों की संयुक्त सहयोग से भयंकर आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया जिसे एक बड़ी अप्रिय हादसे से राहत मिली. बुद्धिनाथ मुर्मू, विशाल सोरेन, सुचना देने वाले नसीब बेसरा साथ ही ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग रहा.

“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”

Related posts

चलती गाड़ी को टक्कर मारने से स्कार्पियो सवार व्यक्ति घायल

आजाद ख़बर

उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन जैविक पद्धति से उगाए गए साग- सब्जियों को मध्यान्ह भोजन पर परोसने की तैयारी

आजाद ख़बर

चांडिल पुलिस ने 15 से 20 मवेशी लेदे ट्रक को पकड़ा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक