अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
पोटका प्रखंड के डोमजुड़ी पंचायत स्थित कंसारी टोला में रहने वाली असहाय वृद्धा गुरुबारी सरदार जिनकी आधार कार्ड नहीं बनने के कारण जब से आधार आधारित वृद्धा पेंसन भुगतान शुरू हुआ तब से ही इनकी भुगतान बंद हो गया था – इनके एक मात्र सहारा इनकी विधवा बेटी जो दैनिक मजदुरी के सहारे इन्हे अपना फ़र्ज़ समझ कर अपने बच्चों के साथ पालती रही हैं. – पेंसन समस्या की सुचना गाँव के ही एक सामाजिक कार्यकर्त्ता बीरबल सरदार द्वारा अपनी जिलापार्षद श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल (पोटका – 11, पूर्वी सिंहभूम) को दिया गया तो उनके निदेश पर पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वार समस्या की समाधान हेतु निरंतर प्रयाश किया गया.
मंडल द्वारा सबसे पहले अपनी कार से वृद्धा को प्रखंड आधार केंद्र ले जाकर आधार बनवाने का प्रयाश किया गया जो फिंगर प्रिंट्स नहीं आने के कारण असफल रहा.फिर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पेंसन भुगतान की प्रयाश कि गई तो पता चला की पेंसन पोर्टल में इनका नाम ही एंट्री नहीं है – फिर पुराने रेजिस्टर से तत्कालीन पंचायत सचिव घनश्याम माहतो के द्वारा स्वीकृति संख्या एवं स्वीकृति तिथि के साथ इनकी भौतिक सत्यापन के साथ पोर्टल में नाम दर्ज करवाने हेतु बी.डी.ओ.पोटका को रिपोर्ट किया गया तथा प्रखंड से जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के समक्ष पत्राचार हुआ तथा नाम भी एंट्री हुआ तब समस्या रहा बैंक खाता लम्बे समय से बंद रहने का तब बी.डी.ओ.पोटका के आग्रह पर बिना आधार कार्ड का ही बैंक ऑफ़ इंडिया मेचुआ शाखा प्रबंधक द्वारा के.वाई.सी.कर कर खाता चालु करवा दिया गया
अंतत: अप्रैल के दो तारीख को वृद्धा गुरुबारी सरदार के बैंक खाता में दो माह का पेंसन राशी आया – जो आज जिप सदस्या प्रतिमा रानी मंडल के आग्रह पर शाखा प्रबंधक द्वारा वृद्धा के घर में स्टॉफ भेज कर सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर बैंक से उनके बेटी के हाथों में नगद राशी दो हजार रूपये भुगतान किया गया. बैंक स्टॉफ लुगु मुर्मू द्वारा कागजी प्रक्रिया किये जाने के समय पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल, बीरबल सरदार तथा वृद्धा की बेटी भी मौजूद थीं.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”