December 13, 2025
कोविड-19क्षेत्रीय न्यूज़

सरकारी गाडलाइन का पालन नही करने पर होगी, कार्रवाई

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन पुरी तरह सक्रिय नजर आ रहें है। राज्य सरकार के दिशा – निर्देश पर विभिन्न प्रकार के संस्था के पदाधिकारी लोगों को सरकारी गाडलाइन का अनुपालन संबंधित जागरुक करते देखे गए। मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे के दिशा-निर्देश पर दरोगा नरेंद्र पाड़े व हरिपद टूडू ने दलबल के साथ सुबह से ही चौक – चौराहो में वाहन जांच अभियान चलाया। बसों को रोक कर यात्रियों का भी मास्क आदि जांच किया। वही बस चालको को सख्त निर्देश दिया कि बस पर सवार यात्री समाजिक दुरी की पालन करे। एंव यात्रियों के मुंह में मास्क जरुरी है। सरकारी गाडलाइन के अनुपालन नही करने वालो बसों पर सख्ती से कानुनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा रात 8 बजें से सुबह 6 बजें तक दुकान समेत मार्केट बंद रहेंगा। एक साथ 5 लोगों की भिड नही जुटाए। जो भी सरकारी गाडलाइन दुरोपयोग करेगा। पुलिस वैसे असामाजिक तत्वों के लोगों पर कानुनी कार्रवाई करेगी।

Related posts

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को ऑनलाइन निःशुल्क चिकित्सीय सलाह देने की तैयारी

अमलगम स्टील कंपनी में आयकर विभाग छापा सुबह से चल रहा रेड

आजाद ख़बर

देश में कोविड टीकाकरण का दूसरा राष्ट्रव्यापी पूर्वाभ्यास 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 736 जिलों में सम्पन्न

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक