November 21, 2025
क्षेत्रीय न्यूज़

विधायक सविता महतो ने टीएमएच में कराया 1 लाख 19 हजार का बिल माफ

जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)

चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड के टीकर निवासी इंद्र गोप 36 वर्षीय का विगत दिनों पेट की समस्या होने पर परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएस पर भर्ती कराया था। वही इलाज के क्रम में उनका देहांत हो गया। वही उनके ईलाज के दौरान अस्पताल में बकाया बिल 1 लाख 19 हजार रुपये हो गया। वहीं इस घटना की जानकारी उनके पिता हाराधन गोप ने विधायक सविता महतो को दिया। विधायक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर 1 लाख 19 हजार का बिल माफ कराते हुए शव उनके परिजनों को सौंपा। वही परिजनों ने विधायक के प्रति आभार जताया। उक्त बात की जानकारी विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो ने दिया।

Related posts

घर पर ही अदा करें नमाज गाइडलाइंस का करें पालन, थाना प्रभारी  विकास दुबे

किसान आंदोलन एकजुटता मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों में किसानों के समर्थन में निकली रैली

ज़मीर आज़ाद

चांडिल में श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर निधि समर्पण संग्रह कार्यक्रम चलाया गया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक