21.1 C
New Delhi
March 29, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

घर पर ही अदा करें नमाज गाइडलाइंस का करें पालन, थाना प्रभारी  विकास दुबे

तनबीर आलम  (संवादाता मझगांव)

मझगांव : मझगांव थाने में सरहुल, रामनवमी एवं रमजान पर्व के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए मंगलवार को थाना प्रभारी विकास दुबे ने शांति समिति की बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सरहुल रामनवमी तथा रमजान पर्व के आयोजन के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सभी दिशा – निर्देशों एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मझगांव थाना क्षेत्र में धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों आदि के साथ शांति समिति की बैठक कर घर के अंदर रहकर ही नमाज अदा करने, सरहुल तथा रामनवमी पर्व मनाने के प्रति जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशों के अनुसार किसी भी तरह के पर्व के आयोजन के दौरान रैली, जुलूस सहित किसी भी प्रकार का आयोजन जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा नही हों, पर पूरी तरह से रोक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क लगाए आने वाले ग्राहक को कोई भी सामान दिया जा रहा है एवं अन्य कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है उन दुकानों को त्वरित सील करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की जानकारी दी गई। मौके पर उपमुखिया रुशदुस सलाम, सदर असरार अहमद, प्रकाश भूषण सिंकु, मुन्ना विरुवा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

प्रेम प्रसंग में युवक और युवती ने की खुदकुशी

गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

आजाद ख़बर

बिजली गुल होते ही नेटवर्क प्राब्लम की समस्या से जूझते लोग

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक