अभिजीत सेन (संवादाता पोटका)
कोरोना नो एंट्री का बोर्ड लगा है गंगाडीह पंचायत के मघुआसाई टोला बानाघुट्ट में ग्रामीण बाहर से आने वाले लोगों से दो गज की दूरी बना कर बात करते हैं साथ ही साथ दूसरे राज्यों से जो भी मजदूर लौटते हैं उनको 14 दिन का क्वॉरेंटाइन किया जाता है. 14 दिन के बाद कोरोना टेस्ट कराया जाता है यदि रिपोर्ट नेगेटिव आता है तभी गांव में प्रवेश की अनुमति मिलती है l
ग्रामीणों का कहना है कि हम सब कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जो भी गाइडलाइन दिए गए हैं उनका फॉलो करते हैं ग्रामीण महिलाएं खासकर ज्यादा जागरूक है उनका कहना है कि हम लोग गांव से बाहर जब जाते हैं तो मास्क पहनकर साथ में सैनिटाइजर लेकर जाते हैं जब गांव वापस लौटते हैं तो गांव के बाहर के चापाकल में साबुन से हाथ धो कर सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए गांव में प्रवेश करते हैं ग्रामीणों का कहना है कि लॉक डाउन का हम सब समर्थन करते हैं मगर हम सब मजदूर एवं किसान वर्ग से आते हैं हमें सब्जी के उत्पादन को बेचने का जगह मिलना चाहिए पिछला बार लॉकडाउन में हम सबों को भगा दिया गया जिसके कारण हम सबों के उत्पादन का मूल्य तक नहीं मिल पाया.
“व्यक्त किए गए और लिखे गए विचार अथवा खबर पत्रकार के स्वयं के हैं। आजाद खबर द्वारा हूबहू खबर को छापी गई है।”