34 C
New Delhi
May 2, 2024
अभी-अभी क्षेत्रीय न्यूज़ जॉब

प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने सौपा विधायक सविता महतो को मांग पत्र

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूली शिक्षक बहाली प्रक्रिया से पूर्व जेटेट परीक्षा आयोजित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर शनिवार को चौका मोड़ पर प्रशिक्षित शिक्षक संघ सरायकेला जिला का प्रतिनिधिमंडल विधायक सविता महतो को मांग पत्र सौंपा। प्रशिक्षित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निशिकांत महतो ने बताया कि 2016 के बाद अब तक झारखंड में जेटेट की परीक्षा नहीं हुई है। एनसीटीई गाइडलाइन के तहत प्रत्येक वर्ष कम से कम एक जेटेट का आयोजन होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य की बात है अलग झारखंड के 20 साल बीत गए लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही जेटेट आयोजित हुई है। शिक्षक नियुक्ति से पहले जेटेट का आयोजन हो। इस दौरान विधायक सविता महतो ने आश्वासन देते हुए कहा की विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द जेटेट परीक्षा का आयोजन हो सके। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रतिनिधिमंडल मे जिला महासचिव मधुसूदन महतो, उपाध्यक्ष विजय रजक , सचिव अरुण कुमार महतो, मुकेश साव, दिलीप मंडल, रामकिशोर महतो, सुकराम गोराई दीपक साव, हराधन प्रमाणिक आदि शामिल थे।

Related posts

डोन्डासाई टोला से बाईदा चौक तक के जंगल की कच्ची सड़क खराब,ग्रामीण हैं परेशान

आजाद ख़बर

गणतंत्र दिवस पर झामुमो प्रखंड कमिटी ने जरुरतमंद के बीच किया कंबल वितरण

आजाद ख़बर

विधायक सविता महतो ने किया तीन पीसीसी सड़क का उद्घाटन

ज़मीर आज़ाद

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक