28.1 C
New Delhi
July 1, 2025
अभी-अभीक्षेत्रीय न्यूज़जॉब

प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने सौपा विधायक सविता महतो को मांग पत्र

फणीभूषण टुडू (संवाददाता चांडिल)

चाण्डिल। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूली शिक्षक बहाली प्रक्रिया से पूर्व जेटेट परीक्षा आयोजित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर शनिवार को चौका मोड़ पर प्रशिक्षित शिक्षक संघ सरायकेला जिला का प्रतिनिधिमंडल विधायक सविता महतो को मांग पत्र सौंपा। प्रशिक्षित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष निशिकांत महतो ने बताया कि 2016 के बाद अब तक झारखंड में जेटेट की परीक्षा नहीं हुई है। एनसीटीई गाइडलाइन के तहत प्रत्येक वर्ष कम से कम एक जेटेट का आयोजन होना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य की बात है अलग झारखंड के 20 साल बीत गए लेकिन अभी तक सिर्फ दो ही जेटेट आयोजित हुई है। शिक्षक नियुक्ति से पहले जेटेट का आयोजन हो। इस दौरान विधायक सविता महतो ने आश्वासन देते हुए कहा की विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल के दौरान प्रश्न उठाया जाएगा। ताकि जल्द से जल्द जेटेट परीक्षा का आयोजन हो सके। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, प्रतिनिधिमंडल मे जिला महासचिव मधुसूदन महतो, उपाध्यक्ष विजय रजक , सचिव अरुण कुमार महतो, मुकेश साव, दिलीप मंडल, रामकिशोर महतो, सुकराम गोराई दीपक साव, हराधन प्रमाणिक आदि शामिल थे।

Related posts

धर्म एकता के प्रतीक साधक राम कृष्ण परमहंस देवकी 186 तम जन्म जयंती मनाया गया

आजाद ख़बर

गांव में अच्छी सड़क नहीं, लोग होते हैं परेशान

6 करोड़ लागत से चांडिल डैम का होगा विकास। पर्यटन विभाग के निर्देशक ए दोड्डॆ ने विकास की संभावनाओं को तलाशने पहुंचे चांडिल डैम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक