37.9 C
New Delhi
May 5, 2024
क्षेत्रीय न्यूज़

चांडिल में जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन उतरा सड़क पर, दुकानदारों को लगाई फटकार

जगन्नाथ चटर्जी (संवादाता चांडिल)

चांडिल। जिन दुकानों व होटलों के आगे नाली जाम रहेगी तथा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहेंगे उन दुकानों एवं होटल संचालकों के खिलाफ करवाई की जाएगी। सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल में बुधवार को चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने चांडिल मुख्य बाजार एवं डैम रोड में जाम की समस्या को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।अभियान में चांडिल नगर व्यवसाय समिति के सदस्य भी शामिल थे। अभियान के दौरान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने दुकानदारों एवं होटल संचालकों को हिदायत दिया जिन-जिन दुकानों व होटलों के आगे नाली जाम रहेगी तथा बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहेंगे उन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा सरकारी नाले के ऊपर से दुकानदार अपने सामानों और छज्जो को हटा ले। अन्यथा अगली बार चेतावनी नहीं सीधे कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकानों के आगे डस्टबिन तथा साफ- सफाई रखें। इसके अलावे सरकारी नाला को अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। नाली साफ- सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को एसडीपीओ ने अपनी ओर से आर्थिक मदद किया। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, बीडीओ मनीष कुमार, चांडिल सीओ प्रणव अम्बष्ठ, थाना प्रभारी शंभू शरण दास, झामुमो नेता सुखराम हेम्ब्रम, नितेश वर्मा, नवीन पंसारी, बॉबी जालान, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, मुखिया घासीराम मानकी, पूर्व मुखिया सुजीत हांसदा, दिवाकर सिंह, दीपक वर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल बाल विकास परियोजना कार्यालय से व्यवस्था कराई गई

सरायकेला सिविल सर्जन ने मगध अस्पताल ,आदित्यपुर में एन आई सी यू का किया उद्घाटन

आजाद ख़बर

कुँआ में युवक का मिला शव,हत्या की आशंका

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक