24.1 C
New Delhi
November 21, 2024
राजनीति विदेश

म्यांमा की सैनिक सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति का प्रस्ताव किया खारिज

समाचार डेस्क दिल्ली

म्‍यांमार की सैनिक सरकार ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा की तीसरी समिति द्वारा 17 नवम्‍बर को सर्वसम्‍मति से पारित प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया है। म्‍यांमार के विदेश मंत्रालय के अनुसार सैनिक सरकार ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि यह प्रस्‍ताव अविश्‍वसनीय सूत्रों और जानकारी के आधार पर लाया गया था। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रस्‍ताव में म्‍यांमार के लोगों के लिए स्थिरता और कानून तथा व्‍यवस्‍था कायम करने की दिशा में सरकार के प्रयासों पर ध्‍यान नहीं दिया गया। साथ ही इसमें सीआरपीएच, एनयूजी और पीडीएफ जैसे आतंकी गुटों की अंधाधुंध हिंसा का संज्ञान नहीं लिया गया।

2017 में म्‍यांमार के रखाइन प्रांत में संकट बढाने के लिए अराकान रोहिंज्‍या सोलिडे‍रिटी आर्मी – एआरएसए को दोषी बताते हुए वक्‍तव्‍य में यह भी कहा गया कि संयुक्‍त राष्‍ट्र के पहले के प्रस्‍तावों में भी जमीनी हकीकत, इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और मुद्दे के मूल कारण की अनदेखी की गई थी। यह भी कहा गया कि अनेक विस्‍थापित लोग म्‍यांमार वापस नहीं लौट पा रहे, क्‍योंकि बांग्‍लादेश के इलाके वाले शिविरों में उग्रवादी बेहद सक्रिय हैं।

इस बीच म्‍यांमार ने असल विस्‍थापित लोगों को वापस लेने और उन्‍हें नागरिक मानने की इच्‍छा जताई है।

संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में पारित प्रस्‍ताव में म्‍यांमार में संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार प्रतिनिधियों के जाने पर लगे प्रतिबंध हटाने की बात भी कही गई है।

Related posts

भाजपा के एसटी मोर्चा द्वारा ” हल्ला बोल पोल खोल ” के जोरदार नारों के साथ पोटका प्रखंड के हाता गोल चक्कर के सामने प्रदर्शन किया गया

आजाद ख़बर

चुनाव में कोविड 19 के मरीजों का मत पत्र के जरिये होगा मतदान

आजाद ख़बर

फेसबुक ने म्यांमार चुनाव के दौरान इसके दुरुपयोग को रोकने के उपायों की घोषणा की

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक