30.1 C
New Delhi
July 2, 2025
अपराधक्षेत्रीय न्यूज़

ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया

पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त।

 

 

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ थाना क्षेत्र के मिलन चौक के पास ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। मालुम हो की रात के अंधेरे में बालू माफिया जंगलों में बालू का अवैध भंडारण मर मोटी रकम कमा रही है। इस तरह के अवैध बालू के उत्खनन से सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की चुना लग रहा है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बालू घाटों से रात के अंधेरे में बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू उत्खनन कर जमशेदपुर सहित कई क्षेत्रों में ऊंची दामों पर बालू बेची जा रही है। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुक़सान हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बालू माफिया के द्वारा इस तरह के अवैध बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। मालुम हो की एक दिन पूर्व ही चौका में पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया है।

Related posts

भुगतान करने में असमर्थ परिवार के मदद को सामने आए विधायक संजीव सरदार

आजाद ख़बर

टेम्पो व मोटर साईकिल की भीड़ंत में घटना स्थल पर ही दो की मौत

आजाद ख़बर

नीमडीह में सरहुल उत्सव मनाया

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक