28.1 C
New Delhi
March 28, 2024
अपराध क्षेत्रीय न्यूज़

ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया

पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को किया जब्त।

 

 

चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) ईंचागढ थाना क्षेत्र के मिलन चौक के पास ईंचागढ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जब्त किया है। पुलिस को देख सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा। पुलिस अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के मालिक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है। मालुम हो की रात के अंधेरे में बालू माफिया जंगलों में बालू का अवैध भंडारण मर मोटी रकम कमा रही है। इस तरह के अवैध बालू के उत्खनन से सरकार को करोड़ों रुपए राजस्व की चुना लग रहा है। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के बालू घाटों से रात के अंधेरे में बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू उत्खनन कर जमशेदपुर सहित कई क्षेत्रों में ऊंची दामों पर बालू बेची जा रही है। जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुक़सान हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की निष्क्रियता के कारण बालू माफिया के द्वारा इस तरह के अवैध बालू उत्खनन का कार्य बदस्तूर जारी है। मालुम हो की एक दिन पूर्व ही चौका में पुलिस के द्वारा अवैध बालू लदे हाईवा को जब्त किया है।

Related posts

तहसील सह कचहरी कार्यालय का विधायक ने किया शिलान्यास।

टीपीएस डी ए वी स्कूल बहरागोड़ा में गणित दिवस मनाया गया

आजाद ख़बर

आम जनता की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेवारी: थाना प्रभारीअमीर हमजा

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक