November 19, 2025
EntertainmentIndiaTechnologyWorldअभी-अभीतकनीकदेशमनोरंजनविदेश

सरकार ने पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप पर लगाया रोक

सरकार ने पबजी सहित 118 मोबाइल ऐप पर रोक लगादी है। ऐसे ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता,देश की रक्षाराष्ट्रीय सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के लिए नुकसान देह समझे गये हैं। इससे मोबाइलऔर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले करोड़ों भारतीयों के हितों की रक्षा होगी। इस फैसले का लक्ष्य भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षासंरक्षा और सार्वभौमिकता सुनिश्चित करना है। प्रतिबंधित मोबाइल ऐप मेंपबजी मोबाइल नार्डिक मेपलिविकपबजी मोबाइल लाइटवीचैट वर्कवीचैट रीडिंगसाइबरहंटरलाइफआफ्टर और वारपथ प्रमुख हैं।

 इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इन ऐप पर रोक लगातेहुए कहा कि इनके बारे में विभिन्न स्रोतों से शिकायतें मिलीथीं कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप लोगों से जु़ड़ी सूचनाओं के साथ हेरा फेरी कर रहे हैं और उसे लगातार देश से बाहर स्थित अपने सर्वर तक अवैध रूपसे पहुंचा रहे हैं। मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों सेभारत की सुरक्षा और संरक्षा को क्षति पहुंच रही थी। यह बेहद गंभीर मामला था जिस परतत्काल ध्यान देने और तत्काल उपाय करने की आवश्यकता थी। मंत्रालय ने कहा कि गृह मंत्रालय के भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने भी इन ऐप पर रोक लगाने की व्यापक अनुशंसा की थी।

Related posts

सेना के दो वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच शहीद, दो आतंकी ढेर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वियतनाम के प्रधानमंत्री गूएन युआन फुक के साथ आज वर्चुअल शिखर बैठक करेंगे

आजाद ख़बर

स्कुली बच्चों ने बांस का पुलिया बना कर सरकारी कर्मी व जनप्रनिधियों के मुंह मे जड़ा तमाचा: झारखंड

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक