19.1 C
New Delhi
April 2, 2023
क्षेत्रीय न्यूज़ राज्य

दो साल से अंंधेरे में जी रहे हैं ग्रामीण: झारखंड

मझगाँव: पड़सा पँचायत के टोला कुम्बाडीह के ग्रामीण पिछले दो सालों से लाइट न होने के कारण अंधेरे में जीने को मजबूर हैं। कई बार जनप्रतिनिधि व डीबीसी में मौखिक गुहार लगाने के बावजूद नहीं आयी बिजली । टोला के सुखलाल चातार ने बताया कि उनके टोला में दो सालों से बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है। ग्रामीणों के पास बिजली के कनेक्शन हैं, लेकिन बिजली नहीं है। इन दो सालों में कई बार जनप्रतिनिधि व डीबीसी वितरण कंपनी के कर्मचारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जबकि टोला में बिजली का उपभोग करने वाले परिवारों द्वारा बिजली के बिल नियमित जमा किए जाते थे । इसके बावजूद टोला से बिजली छीन ली गई है। बिजली न हो पाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई। रात में बच्चे अध्ययन नहीं कर सक रहे हैं । भीषण गर्मी में टोला वाले बिना बिजली के रह रहे हैं। कुछ दिनों से बारिश हो रही है, इसमें कीचड़, पानी के अलावा जहरीले जानवरों के डर भी बना रहता है।

Related posts

हाथी से मृत के परजनों से मिले विधायक सविता महतो, किया आर्थिक सहयोग

झारखंड की हेमंत सरकार मात्र 9 महीने में ही विफल होती नजर आ रही है: अमर कुमार

आजाद ख़बर

तमिलनाडु में फंसे मजदूरों के सहायता को सामने आए अधिकारी: पूर्वी सिंहभूम

आजाद ख़बर

Leave a Comment

आजाद ख़बर
हर ख़बर आप तक