बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने राज्य के दौरे पर आयी चुनाव आयोग के पूर्ण दल के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। पटना में आयोजित बैठक में विभिन्न दलों के नेताओं ने विधानसभा चुनाव निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये अपने-अपने सुझाव दिये हैं। सभी दलों ने चुनाव के दौरान कोविड-उन्नीस से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम करने का अनुरोध आयोग से किया है। राजद ने कहा है कि मतदान का समय बढ़ाकर बारह घंटे किया जाना चाहिए। साथ ही एक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या एक हजार की जगह सात सौ पचास निर्धारित की जाये। वहीं, लोजपा और रालोसपा ने बूथों पर भीड़ प्रबंधन के लिये मतदाताओं की संख्या में कमी करने का अनुरोध किया है। भाजपा ने अपने सुझाव में कहा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान से चौबीस घंटे पहले नाव परिचालन पर रोक लगा देनी चाहिए। जदयू ने अनुरोध किया है कि उम्मीदवारों के नामांकन पत्र ऑनलाईन भरने में आयोग की ओर से ही व्यवस्था की जाये। इधर, जन अधिकार पार्टी ने पंचायत चुनाव के आधार पर ही मतदान केन्द्र सुनिश्चित किये जाने का सुझाव दिया है।
आयोग की बैठक पटना सहित छब्बीस जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ चली । कल निर्वाचन आयोग की टीम गया जायेगी जहां बारह जिलों के निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की जायेगी। दिल्ली लौटने से पहले आयोग का दल राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक करेगा।